क्या होगा जब प्रलय होगा,
तो क्या होगा,
क्या तुम स्वयं को अर्पित कर दोगी?
क्या जिसे तुम चाहती हो,
वो भी प्रलय के भय से काँपता रहेगा?
माना अगर कोई देश बचाएगा,
तो जरूर कोई तुम्हारा गांव भी बचाएगा |
कोई प्रावधान लायेगा,
कोई विमान लायेगा,
कोई हार बचाएगा,
कोई उपहार बचाएगा,
समस्या पूरी रही तो,
कोई राग और दरबार बचाएगा |
कोई समाधान लायेगा,
कोई भोज बचाएगा,
कोई प्रयोग बचाएगा,
मैं वही खड़ा मिलूंगा,
प्रलय के दिनो में,
मैं वो तुम्हारे सारे ख़त बचाऊंगा ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.