मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

केवल प्रेम ही विकल्प हो सकता है

(एहतियात– मुझे/तुम्हे शब्दों को सावधानी से पढ़े)

मुझे तुम्हारी जरूरत है...
हो सकता है तुम्हे मेरी नहीं
काली राते नागवार हैं मेरे लिए
हो सकता है तुम्हे रातों में रौशनी नापसंद
मुझे एकांत पसंद है
हो सकता है पंचायत पसंद हो तुम्हे
तुम्हे महिमा मंडन पसंद नहीं
मुझे लग सकता है की महिमा प्रसार हो
मुझे नारीवाद होना अच्छा लगता है
हो सकता है तुम मानवता में अव्वल हो
मुझे साम्यवाद पसंद है
हो सकता है तुम्हे समाज में उथल पुथल न पसंद हो
पर मुझे चोटिल होना पसंद नहीं
हो सकता है नारीवाद साम्यवाद में ये मुमकिन न हो
हो सकता है मानवता और स्थिरता में ये मुमकिन हो
मुझे रातों में चलना पसंद है
हो सकता है तुम्हे रात में स्थिर होना हो
वो नाकाबिल है पर जायज है गर वो सफल हो
वो काबिल है पर जायज नहीं गर उसे नाकाबिल जायज न लगे
इसलिए 
हो सकता है तुम अस्थिर हो
मुझे लग सकता है तुम स्थिर हो
तुम्हे पश्चिम दिशा पसंद नहीं
पर तुम्हारा घर मेरे घर के पश्चिम में है
तो हो सकता मेरा पसंदीदा दिशा पश्चिम हो
क्योंकि मुझे तुम्हारी जरूरत है
और हो सकता है तुम्हे मेरी नहीं
हमारी पसंद, विचार अलग हो सकते है
हमारी पहचान, काम अलग हो सकते है
पर नफरत के लिए ये सब भी काफी नहीं
हो सकता है प्रेम विकल्प इसके बाद भी हो...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.