आना आज मधुशाला
हर बैर मिटाने आऊंगा
कहना है तुमसे कुछ बाते
कुछ गलतफहमियां दूर करने आऊंगा
साजिशे है बागवतो की
तुम्हे बतलाने आऊंगा
तुम बोली भूल गयी हो
हमारी बोली मुहब्बत है
तुम भूल जाओ हिंदुस्तानी भाषा
ये उक्ति सिखाने आऊंगा ,बस सुक्ति तुम साथ लाना
ऐब दिखाना हिम्मत नहीं
माफ़ी देना लेना हिम्मत है
तुम कलेजा हाथ पे ले आना
तुम आना आज मधुशाला I
हर बैर मिटाने आऊंगा
कहना है तुमसे कुछ बाते
कुछ गलतफहमियां दूर करने आऊंगा
साजिशे है बागवतो की
तुम्हे बतलाने आऊंगा
तुम बोली भूल गयी हो
हमारी बोली मुहब्बत है
तुम भूल जाओ हिंदुस्तानी भाषा
ये उक्ति सिखाने आऊंगा ,बस सुक्ति तुम साथ लाना
ऐब दिखाना हिम्मत नहीं
माफ़ी देना लेना हिम्मत है
तुम कलेजा हाथ पे ले आना
तुम आना आज मधुशाला I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.