कुछ ऐसा हो जाये,
कुछ वैसा हो जाये,
ये कमजोर जीत जाये,
ये बलवान हार जाये,
ये सच सच न रहे,
ये झूठ सच हो जाये,
इसे जीवन मिल जाये,
वो स्वस्थ मृत्यु हो जाये |
ये तार्किक तो नहीं,
पर ये ज्यादा सौम्य हैं,
ये क़ानूनी ठीक तो नहीं,
पर ज्यादा वाज़िब है,
ये समुचित तो नहीं,
पर यही न्याय है,
तो मौन हो जाओ |
सब समय के साथ अनुचित हैं,
मौन हो जाओ |
क्योकि,
वही होगा ||