अभी अभी पूरा खाली हुआ था मैं
उसके शब्द और वक्त भूल चूका था मैं
अभी वापस से सीने में कोई हलचल नहीं थी
अभी अभी दिल सुख चूका था
तुम आई
बड़े हौले से, अचानक से, सहूलियत से
इनकार का समय नहीं दिया
इकरार पहले कर लिया
कुछ पूछा नहीं बस हसी और चली गयी
फिर से हलचल इस सीने में
इश्क़ हुआ