गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

किस्से

कभी–कभी कुछ किस्से अधूरे रह जाते हैं
वहीं अधूरापन ही उसे किस्सा बनाते है
अधूरेपन में सिर्फ उसकी यादें होती हैं
और उसकी यादें ही किस्से बुनती हैं 
उसका अचानक से जीवन में आना
एक हसीन लम्हे बिताकर चले जाना
सिर्फ उसके लौटने का इंतजार और वही खालीपन
न अजनबी और ना ही दोस्त बनकर जाना
पर दिल के करीब बस जाना
ये सब यादों के किस्से हो जाते है
एक हसीन किस्सा
क्योंकि इतने कम वक्त में सिर्फ अच्छी यादें ही बनती है
तुम्हारे हिस्से के किस्से ऐसे ही बनते हैं