Mere Bina Tum
ये सवाल ये नहीं की तुम कैसी हो ,क्योकि खबर तो मैं रखता हूं तुम नहीं रखती
सवाल ये है की क्या तुम्हारे साथ वो हैंडसम लड़का है वो भी बहुत बहुत बीमार है ...
क्या उसे भी तुम्हारी खुमारी चढ़ी रहती है ,क्या वो भी तुमको सबसे ज्यादा जाप करता है
अगर नहीं करता तो वो लड़का ही अच्छा है तुम्हारे लिए
कुछ सवाल है जो मैं सोचता हु लेकिन पूछता नहीं क्योकि इसकी इजाज़त मै खुद को दें नहीं सकता और तुम मांग नहीं सकती ।
क्या वो भी सवारता है,
क्या वो भी तुम्हारे लिए गाता है,
क्या वो भी तुम्हारे लिए सबकी सहता है,
क्या वो तुम्हारे लबो पे हाथ फेरता है या फिर ऐसी बात सिर्फ जज्बाती समय पे करता है,
क्या वो भी कभी क्लास में तुम्हारे हाथो के साथ खेलता है,
क्या वो भी कभी एकटक तुझे घंटो देखता रहता है,
क्या वो भी तुम्हे सोते हुए चादरों में लपेट देता है,
क्या वो भी कभी तुम्हारी नंगी पीठ पे उंगलियों से तुम्हारा ही नाम लिखता है,
क्या वो भी कभी रात भर तुम्हे चाँद की रौशनी में निहारता रहता है,
क्या वो भी कभी तुम्हारे पाव को अपने गालो से लगता है,
क्या वो भी कभी तुम्हारी उंगलियों को सहेजते हुए अपने लबो से लगाता है,
क्या वो भी अपनी पहली जज्बाती दौर बिना तुमको छुए अपने लबो पे तुम्हारी लबो की गर्मी का मज़ा लिया है,
क्या वो भी कभी रातो को सिसकियों में गुजारता है,
क्या वो भी कभी तुमसे गले लग के चिल्ला चिल्ला के रोया है,
क्या वो भी कभी तुम्हारा कवच बनकर रातो को मछरो से युद्ध करता है,
क्या वो भी कभी तुम्हारी कमर पे कोई गीत छेड़ता है,
क्या वो भी तुम्हारी बालो पे हाथ फेरते हुए कहता है तुम सा कोई नहीं,
क्या वो भी कभी बिना भूख के तुम्हारे साथ खाता है फिर बाद में उल्टिया करता है,
क्या वो भी अपनी हर बात तुमसे ही कहता है,
क्या वो भी कभी अपनी सबसे खुशी वाली बात सबसे पहले तुमसे शेयर करता है,
क्या वो भी तुम्हारी बचपन की सारी कहानिया जानता है,
क्या वो भी तुम्हारी सारी दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश करता है,
क्या तुम उससे भी अपनी सारी प्रॉब्लम शेयर करती हो,
क्या वो भी तुम्हारी सारी गलतियों को माफ़ कर देता है,
क्या वो भी तुम्हारी गोद में सोता है,
क्या तुम भी उसके कंधो पे सर रख कर रोती हो,
क्या वो भी तुम्हारे लिए घंटो इंतज़ार करता है बेवजह,
क्या वो भी तुम्हारे बारे में रोज लिखता है,
क्या वो भी तुमको अपना बेस्ट मानता है,
क्या वो तुम्हे खुदा मानता है .............
..................................................
अगर नहीं तो फिर वो तुम्हारे लिए सही है पर काबिल नहीं
क्योकि इस सब का हक मै दे सकता हूं वो नहीं ।